Blog Details



दूरबीन सर्जरी से बड़ी बीमारियों का इलाज



Last Updated 02-09-2020

दूरबीन सर्जरी से बड़ी बीमारियों का इलाज

 

पहले जो ऑपरेशन हुआ करते थे ,उसमें मरीज को काफी टाके लगाए जाते थे। मरीज को काफी दवाइयां खाना होता था और उसको काफी समय तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ता था, लेकिन अब दूरबीन तकनीक की मदद से बहुत ही कम समय में मरीज का ट्रीटमेंट हो जाता है।इस विधि से इलाज (ऑपरेशन) सहज व सरल है।

 

👉 बच्चेदानी से जुड़ी बीमारी में ऑपरेशन करवाने की जरूरत नहीं पड़ती है।

👉 शरीर के भीतरी हिस्से (पेट) में बहुत सारे तंत्र होते हैं, जो बच्चेदानी से चिपके होते हैं।

👉 ओपेन सर्जरी में कई बार सफाई से ऑपरेशन नहीं हो पाता है।

👉 दूरबीन विधि से ऑपरेशन में सही जगह व सही अंग का सफलतापूर्वक ऑपरेशन संभव हो पाता है।

👉 सबसे अच्छी बात यह है कि 24 से 48 घंटे में मरीज को अस्पताल से छुंट्टी मिल जाती है।

👉 वह एक सप्ताह के अंदर अपने सारे कार्य कर सकता है।

👉 दूरबीन विधि से वॉयलेट प्रोलेपेस की संभावना कम हो जाती है।

👉 एडवांस इंडोनेट्रीओसिस जैसी बीमारी में दूरबीन विधि कारगर है।

👉 दूरबीन तकनीक का उपयोग कर कैंसर के कई बड़ें ऑपरेशन किए जा सकते हैं।

👉 अगर किसी का पहले से ऑपरेशन हुआ है तब भी वह दूरबीन तकनीक से दोबारा ऑपरेशन करवा सकता है।

 

By - Dr Abhilasha Kinker

#किंकर_लेप्रोस्कोपी एंड #IVF हॉस्पिटल,

कोटा (दूरबीन सर्जरी, पेट रोग, स्त्री रोग व निःसंतान रोग उपचार संस्थान)

Address: 6-A, तलवंडी, कोटा (राज.)

www.kinkerhospital.com

Copyright © 2018 Ebiz City. All rights reserved. Powered By : Gradient Softech