Blog Details



Laparoscopic Surgery की लागत Cost अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग क्यों है ? क्या है कारण ?



Last Updated 02-09-2020

Laparoscopic Surgery की लागत Cost अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग क्यों है ? क्या है कारण ?

आज दूरबीन शल्य चिकित्सा के क्षेत्र में विज्ञान ने बहुत तरक्की की है।

दूरबीन शल्य चिकित्सा के संबंध में कई लोगों ये प्रश्न अक्सर करते हैं कि दूरबीन शल्य चिकित्सा अर्थात laparoscopic surgery की लागत cost अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग क्यों है ?

यानी कि दूरबीन शल्य चिकित्सा की लागत इतनी भिन्न भिन्न प्रकार की क्यों है । तो आज उसी पर हम विस्तार से चर्चा करने जा रहे हैं ।

हम जानते हैं कि यह दूरबीन सर्जरी कहीं महंगी होती है तो कहीं सस्ती होती है। इसके कई कारण होते हैं । इसकाे एक सीधे से उदाहरण से समझा जा सकता है। जैसे हम खाना पकाते हैं तो उसमें हम किस प्रकार का मसाला एवं किस प्रकार की चीजें डालते हैं । जैसे हम शुद्ध देसी घी लेते हैं या वनस्पति तेल का प्रयोग करते हैं। इन सब बातों का उस खाने की क्वालिटी अर्थात गुणवत्ता पर बहुत असर पड़ता है। अगर हम अच्छी क्वालिटी के मसाले और चीजें डालेंगे तो खाना थोड़ा महंगा हो सकता है किंतु गुुणवत्ता उतनी ही अच्छी होगी और इसके विपरीत यदि सस्ते सामान से खाना बनाया जाए तो उसकी गुणवत्ता भी उतनी ही कम होगी। इसका असर सीधा उसकी गुणवत्ता पर पड़ता है।

लेप्रोस्कोपी सर्जरी में लागत या खर्च 3 मुख्य बातो पर निर्भर करती है----

1.तकनीक पर निर्भर करती हैं, आप जिस तकनीक का प्रयोग करने जा रहे हैं वह देसी तकनीक है अथवा विदेशी नवीनतम अर्थात लोकल टेक्नोलॉजी है या इंपोर्टेड टेक्नोलॉजी है क्योंकि देसी तकनीक सस्ती पड़ती है मगर उसमे बहुतसी विषमताएं होती हैं उसके विपरीत आधुनिक विदेशी तकनीक अधिक सुरक्षित,रोग की जटिलता में भी उपयोगी, जल्द सामान्य होने में सहायक होती है।विदेशी उपकरण अधिकतर डिस्पोजेबल 45,000 से ₹50,000 तक होते है। इसीलिए विदेशी तकनीक कुछ हद तक महंगी साबित होती है किंतु वह उतनी ही जल्दी असरकारक भी होती है।

अन्य महत्वपूर्ण कारक है

2.सर्जिकल टीम-जिसमें सर्जन, सहायक सर्जन, एनेस्थेटिस्à¤