Blog Details



पीठ दर्द के लिए फिजियोथेरेपी उपचार



Last Updated 01-09-2020

पीठ दर्द के लिए फिजियोथेरेपी उपचार

क्या है फिजियोथेरेपी, जानें इसके बारे में

दर्द से छुटकारा पाने के लिए दवा लेना ही काफी नहीं होता। इसके अलावा भी कई इलाज हैं जो बिना दवा के भी आपको दर्द से मुक्ति दिला सकती हैं। फिजियोथेरेपी ऐसी ही एक चिकित्सा पद्धति है। फिजियोथेरेपी को भौतिक चिकित्सा भी कहते हैं। यह मेडिकल साइंस की ही एक शाखा है। इसमें उपचार की एक अलग पद्धति होती है, जिसमें भौतिक संसाधनों का उपयोग करके दर्द को दूर किया जाता है। इस थेरेपी का उद्देश्य रोग के कारण को जानकर उस रोग से रोगी को मुक्त करना होता है।

 

इन स्वास्थ्य समस्याओं में है कारगर

आमतौर पर लोग यही सोचते हैं कि फिजियथेरेपी खिलाडिय़ों के लिए होती है लेकिन सच यह है कि इस थेरेपी का लाभ कोई भी उठा सकता है। जोड़ों और हड्डियों के साथ-साथ हृदय और मस्तिष्क को भी स्वस्थ रखती है फिजियोथेरेपी।

आधुनिक फिजियोथेरेपी चिकित्सा केवल कसरत तक ही सीमित नही है , वर्तमान में हो रहे शोध के अनुसार electrotherapy के द्वारा अद्भुत परिणाम देखने को मिले है।

Dry needling, kinesiotaping, Maitland एवं Mulligan mobilisation , PNF इत्यादि ऐसी तकनीक है जो इस चिकित्सीय पद्धति को उत्तम बनाती है।

 

फिजियोथेरेपी द्वारा निम्न समस्याओ का समाधान संभव है-

-सर्वाइकल स्पॉनडिलाइटिस।

-लम्बर स्पॉनडिलाइटिस।

-प्रोलैपस्ड इनवर्टिब्रल * -डिस्क कोलैप्स।

-सर्वाइकल नेक पेन।

-पेरिआर्थराइटिस ऑफ शेल्डर ज्वाइंट -फ्रोजन शेल्डर।

-ऑस्टियो आर्थराइटिस ऑफ नी ज्वाइंट -गठिया।

-बेल्स पॉल्सी-चेहरे का लकवा।

-कार्डियोपल्मोनरी समस्याएं।

-दर्द दूर करने में विशेषकर गर