Blog Details



 ड्राई नीडलिंग ,यह क्या है और क्यों ?



Last Updated 01-09-2020

 

 à¤¡à¥à¤°à¤¾à¤ˆ नीडलिंग ,यह क्या है और क्यों ?

ड्राई नीडलिंग आधुनिक फिजियोथेरेपी चिकित्सा की एक तकनीक है ।

इस तकनीक में needle का उपयोग किया जाता है जिसमे कोई दवा नही होती।

इस needle को मांसपेशियों में वहां लगाया जाता है जहाँ tight nodes (ट्रिगर पॉइंट) मौजूद होते है ।

Dry Needle के अन्य नाम TRIGGER POINT DRY NEEDLE या INTRAMUSCULAR DRY NEEDLE (IMDN) भी है ।

Dry needle और accupuncture एक जैसे लगते है पर ऐसा नही है ।

दोनों के तकनीक और मूलभूत सिद्धांत काफी अलग है।

Accupunture , Traditional chinese medicine के सिद्धांत पर आधारित है जबकि dry needling ट्रिगर पॉइंट theroy पर आधारित है ।

ड्राई नीडलिंग पर काफी शोध हो चुके है और उसमें आये परिणाम संतुष्टि भरे है ।

जानिए क्या है ट्रिगर पॉइंट -

ट्रिगर पॉइंट मांसपेशियों में स्तगीत एक ऐसा tight बैंड होता है जहाँ खून का दौरा कम या कहे तो नही होता और इसी कारण मांसपेशी के वो फाइबर्स अपनी मूलभूत क्रिया अर्थात contraction and relaxation से वंचित हो जाते है फलस्वरूप वहां केमिकल इकट्ठा होने से दर्द होता है ।

 

Dry Needling एवं ट्रिगर पॉइंट -

आधुनिक चिकित्सा की इस तकनीक से ट्रिगर पॉइंट को locate करके उसे एक महीन सुई की मदद से release किया जाता है जिससे की वहा फिर से खून का दौरा चल सके ।

इलाज के तुरंत बाद needle की हुई मांसपेशी में 24 से 48 घंटे तक अकड़न हो सकती है जिसे गरम सेक से कम किया जा सकता है ।

Dry needling यूरोप में काफी मशहूर है एवं विगत 30 वर्षों में यह विश्व के कई देशों में प्रचलित हुई हौ ।

 

Dry needling के फायदे-

1. मांसपेशियों के दर्द को कम करने में।

2. जाम हुए जà¥